बहुप्रतीक्षित और बहु चर्चित KTM कंपनीकी "2021KTM 125 duke" आख़िरकार लॉन्च हो गई है | जानिए इसकी ख़ास बाते |
HIGHLIGHTS –
• इसका इंजन 125 cc है |
• यह मॉडल पुराने 1290 सुपर ड्यूक से प्रेरित होकर बनाया गया है |
• 6 स्पीड गियर बॉक्स
MODEL 2021 ktm 125
PRICE 1.50 lakh
FUEL CAPACITY 13.5 L
COLOURS electronic orange& ceramic white
SCREEN LCD
CYLINDER single cylinder
KTM कंपनीने "2021"सीरीज की शुरुवात करते हुए अपना 2021 का पहला मॉडल 2021 KTM 125 duke नाम से एक नया और स्टाइलिश मॉडल इंडिया में लॉन्च कर दिया |
2021KTM 125 duke की भारत की एक्सशोरूम में कीमत 1.50 लाख रु. रखी है |
इस किफायती मॉडल को नई तरह के डिज़ाइन में बनाया गया है |इसके सीटिंग अरेंजमेंट में थोड़ा बदलाव करते हुए कंपनीने इसमे स्टील फुएल टैंक के साथ ही इसमे LCD स्क्रीन भी दिया है | इस मॉडल के दोनों हिस्सों में सस्पेंशन सेटअप लगाए गए है | तो वहीं इसके पुराने मॉडल को मध्यनजर रखते हुए ब्रेकस, हैंडलबार और अलॉयव्हील जैसे पुर्जो में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है |
इस मॉडल को 6 स्पीड वाले गियर बॉक्स से लेस्स किया है जो बाइक राइडर को एक अलग तरह का अनुभव देती है |
पुराने मॉडल से अगर हम इसकी तुलना करें तो नई मॉडल की कीमत पुराने मॉडल से 8000रु. ज्यादा है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें