#madeinindia
मेड इन इंडिया की बनी अदभुत इलेक्ट्रिकल कार :pravaig dynamics MK-1दुनिया भर बढ़ रहे प्रदुषण के कारण दुनिया की कई सारी कंपनिया अब इलेक्ट्रिकल व्हेईकल बनाने में ज्यादा जोर दे रही है |मोदी सरकार भी पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को जमकर प्रमोट कर रही है | दरअसल मोदी सरकार देश की जीवाश्म ईंधन पर की निर्भरता कम कर clean energy को प्रमोट करना चाहती है |
सरकार के इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए भारतीय start up कंपनी pravaig dynamics अपना पहला लक्ज़री इलेक्ट्रिकल मॉडल लेकर आई है | जिसका नाम MK-1 रखा गया है |
मेड इन इंडिया की बनी पहली इलेक्ट्रिक कार है MK-1 जो की अमरिकन कंपनी tesla को अपने आधुनिक और नए फीचर ke दम पर टक्कर दे सकती है |
माना जा रहा है की यह मॉडल EV की भारतीय बाजार में तेजी ला सकती है | इसी कारण pravaig dynamics ने सालाना 250 यूनिट्स बनाने का लक्ष रखा है |
फीचर्स
कंपनी का यह दावा है की mk-1कार सिंगल चार्ज पे 504 km तक दौड लगा सकती है | इसका टॉप speed196 km/h रखा गया है |कंपनी ने यह भी दावा किया है की mk-1 कार सिर्फ 30 मिनट यानी केवल आधे घंटे में 80%चार्ज हो सकती है | इसकी और एक खूबी यह है की mk-1 कार 5.4 सेकंद में 0 - 100 km की रफ़्तार पकड़ सकती है |
एक्सटेरियर
इस देसी इलेक्ट्रिकल कार के एक्सटेरियर की बात करें तो यह 4 डोर वाली सीडेन कार है | जिसमे स्वपिंग रूफ, LED हेड lamps, LED connecting bar के साथ LED टेल lamps, रिकलाइन रियर passanger सीट, टच स्क्रीन सिस्टम, HEPA एयर फ़िल्टर्स, 8 एयर बैग्स के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कई सारे फीचर्स दिए गए है |
Safety
इस कार में 5स्टार लेवल की सुप्रीम
Safety प्रदान की गई है | इसके साथ ही फेमस फ्रेंच ऑडियो टेक्नोलॉजी ब्रांड Devialet का साउंड सिस्टम भी दिया गया है
बैटरी
इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 96Khw की बैटरी लगी हुई है जो 200bhp पर 196 km/h की max speed जनरेट कर सकती है |
LAUNCHING
इसका लॉन्चिंग 2021 में होगा | यह कार दिल्ली, मुंबई, पुणे और चेन्नई में उपलब्ध होगी |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें